[ad_1]
टोंक17 मिनट पहले
आरोपियों को गिरफ्तार करने आई अजमेर की सावर पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में सावर थाने के CI समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजकार्य में बाधा डालने के आरोपियों को गिरफ्तार करने आई अजमेर की सावर पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में सावर थाने के CI समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हलावर भाग चुके थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी है।
देवली डीएसपी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि घटना की शुरुआत देवली थाना क्षेत्र के पास सावर थाने मे बास्टा के पास से हुई थी। फिर हमलावर टोंक जिले के रामथला मे आ गए। उनका पीछा सावर पुलिस ने किया तो हमलावरों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फिर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सावर थाना पुलिस राजकार्य में बाधा पहुंचाने के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देवली थाना क्षेत्र में बॉर्डर के पास सावर थाने के बास्टा के पास पहुंची थी। जहां 10 से 12 लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
बदमाशों के इस हमले में सीआई आशुतोष पांडे, कॉन्सटेबल मनोज और मुकेश घायल हो गए। सूचना के बाद केकड़ी और देवली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। फिलहाल बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
[ad_2]
