अगर आपको किसी सुनसान जंगल से गुजरते वक्त बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे तो चौंकना लाजमी है। लेकिन यह काम एक चिड़िया भी कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित तारोंगा जू में एक ऐसी ही चिड़िया देखी गई है जो इंसानों की नकल करती है। यह हूबहू बच्चे की आवाज में रोने की नकल करती है। इसे लायरबर्ड इको कहते हैं। इंसानी आवाज की नकल करने के कारण इसे नकलची चिड़िया भी कहा जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के तारोंगा चिड़ियाघर ने लायरबर्ड का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। ऑस्ट्रेलियन म्यूजियम के मुताबिक, लायरबर्ड आवाजों की नकल करने में एक्सपर्ट होती है। यह आसपास लकड़ी काटने वाली मशीन, कार का इंजन, जानवरों की आवाज की भी नकल कर सकती है।

चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है, कभी-कभी ये ऐसी आवाजें निकालती है कि यहां के कर्मचारी घबरा जाते हैं। नेशनल ऑउडुबॉन सोसाइटी का कहना है, नर लायरबर्ड कई बार प्रजजन के लिए आवाजें निकालता है। जब नर लायरबर्ड मादा के साथ सम्बंध बनाना चाहता है तो जोर से तरह-तरह की आवाजें निकालता है। इनके बीच प्रजनन आमतौर पर जून से अगस्त के बीच होता है। इस दौरान यह 4-4 घंटे तक गाता है।
Bet you weren't expecting this wake-up call! You're not hearing things, our resident lyrebird Echo has the AMAZING ability to replicate a variety of calls – including a baby's cry!
📽️ via keeper Sam #forthewild #tarongatv #animalantics pic.twitter.com/RyU4XpABos
— Taronga Zoo (@tarongazoo) August 30, 2021
सिडनी स्थित तारोंगा जू (Taronga Zoo) में मौजूद इस पक्षी का नाम है ईको (Echo). यह इसका बुलाने वाला नाम है. जबकि इसे लायरबर्ड (Lyrebird) कहते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम मेनुरा नोवेहोलांडे (Menura novaehollandiae) है. भूरे रंग की लंबी पूंछ वाला यह पक्षी में एक खासियत होती है कि यह इंसानी बच्चों की आवाजों की नकल कर लेता है. जैसे हमारे परिवार में रहते-रहते तोते बातचीत करने लगते हैं.

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है, जब भी इस पक्षी को किसी तरह का खतरा होता है तो ये समूहों में रहने वाले पक्षियों की आवाजें निकालकर यह दर्शाता है कि इसके आसपास कई पक्षी हैं।




