जयपुर ,13 सितम्बर : भारतीय वूशु संघ के तत्वाधान में आयोजित कोयंबटूर में 28 अगस्त से 2 सितंबर तक राष्ट्रीय वूशु जजिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर के अर्केश्वर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए A ग्रेड हासिल की, अब अर्केश्वर सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक निर्णयन अधिकारी के रूप में सेवाए दे सकेंगे।
मिनिस्टर ऑफ स्टेट फोर हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स माननीय श्री कौशल किशोर जी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l जोधपुर में आयोजित होने वाली आगामी जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अर्केश्वर को निर्णय अधिकारी नियुक्त किया गया है। अरकेश्वर अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं जज माननीय श्री राजेश कुमार टेलर को देते हैंl
